जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : जिले के पाकुड़ सर्किट हाउस में ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका सिंह पांडे का आगमन हुआ। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता सह जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान रंजीत कुमार सिंह ने पाकुड़ जिले में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जिले में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। आबुआ आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराकर गृह प्रवेश कराया गया। कृषि क्षेत्र में किसानों को समय-समय पर बीज वितरण किया गया, जिससे खेती को बढ़ावा मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए उपायुक्त द्वारा ‘स्वस्थ रथ’ को हरी झंडी दिखाकर चिकित्सा वाहन ग्रामों में भेजे गए। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली के तहत एक महीने में तीन महीने का अनाज वितरण कर गरीब मजदूरों को राहत दी गई।
पाकुड़ सर्किट हाउस में मंत्री दीपिका सिंह पांडे का स्वागत
जागता झारखंड
0
एक टिप्पणी भेजें